INDvsBAN: Deepak Chahar reveals how Rohit and Dhoni helped him to growth as bowle Chahar said that while everyone is talking about him picking the hat-trick and winning India the game in conditions not suited for bowlers, it is the faith that skipper Rohit showed in him that makes him happy He told me I will use you as a Bumrah today I will bowl you in the crucial overs and that was motivating for me. I love it when I am given responsibility under pressure because that makes me feel that I am being trusted I feel bad when nobody trusts me.
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली..सीरीज का आखिरी मैच नागपुर में खेला गया था जिसे भारत ने 30 रनों से अपने नाम किया था..सीरीज का आखिरी मैच एक समय भारत हार रहा था, लेकिन दीपक चाहर ने अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया को मैच में वापसी और जीत दिलाई..वहीं चाहर ने मैच के बाद बताया कि एक ओवर करने के बाद क्यों कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें काफी समय बाद गेंदबाजी के लिए बुलाया चाहर ने कहा लोग उनकी कामयाबी की बात कर रहे हैं लेकिन इसके पीछे कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा हाथ रहा है..उन्होंने कहा रोहित भाई ने कहा था कि मैं तुझे बुमराह की तरह इस्तेमाल करूंगा..मैं तुझसे अहम समय पर गेंदबाजी कराऊंगा और इससे मुझे प्ररेणा मिली
#DeepakChahar #RohitSharma #MSDhoni